Action मोड में लुधियाना नगर निगम, जुर्माने से बचने के लिए 31 मार्च Last Date
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:15 PM (IST)

लुधियाना : प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर शिकंजा कसते हुए, नगर निगम के अधिकारियों की एक टीम वीरवार को प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर जगराओं पुल के पास जे.एम.डी गोवर्धन मॉल को सील करने के लिए गई। हालांकि, मॉल प्रबंधन ने दस्तावेज जमा कराने के लिए कुछ समय मांगा है और नगर निगम द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मॉल प्रबंधन नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में लगभग 2 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि जमा कराने में असफल रहा है। हालांकि, सही राशि की गणना दस्तावेजों की जांच के बाद की जाएगी। अधिकारियों की टीम का नेतृत्व करते हुए सुपरिटेंडेंट अशोक गर्ग ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल और जोनल कमिश्नर नीरज जैन के निर्देशों पर काम करते हुए, टीम प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर मॉल को सील करने गई थी। लेकिन मॉल प्रबंधन इसका उलट कहता है और उन्होंने दस्तावेज जमा करने के लिए कुछ समय मांगा है।
इसके अलावा, नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि वे वासियों द्वारा दायर की गई प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न की नियमित रूप से जांच कर रहे हैं और डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान, नगर निगम के अधिकारियों ने वासियों से अपील की कि वे जुर्माने से बचने के लिए 31 मार्च तक अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स और पानी-सीवरेज बिल जमा कराएं।