गुरदास मान के हक में उतरे राजा वड़िंग, Live Video के जरिए कही ये बड़ी बात..
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 04:00 PM (IST)

जालंधर: पंजाबी गायक गुरदास मान पर केस दर्ज होने के बाद अलग -अलग नेता और कलाकार अपनी राय रख रहे हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर गिद्दड़ब्बाहा से कांग्रेस के एम.एल.ए. अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग लाइव वीडियो सांझी करके गुरदास मान के हक में उतरे हैं।
वीडियो में राजा वड़िंग कहते हैं, ‘मैं गुरदास मान पर पर्चा दर्ज होने की निंदा करता हूं... उन्होंने हमेशा पंजाबी भाषा को प्यार दिया है, जिसमें उनका का बड़ा योगदान है। वह ऐसे शख्स हैं, जो विवादों से हमेशा दूर ही रहे हैं।’ राजा वड़िंग ने आगे कहा, ‘मेरा गुरदास मान के साथ गहरा नाता है, प्यार है और मैं उनका सत्कार करता हूं.... मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी ऐसा व्यक्ति नहीं देखा... उनमें कोई अहंकार नहीं है। यदि उस व्यक्ति का लोग पीछा नहीं छोड़ रहे तो फिर हमारे जैसे को तो किसी ने छोड़ना ही नहीं। मुझे लगता है कि उन्होंने कोई ऐसी बात नहीं कही, जिस कारण विरोध हो लेकिन अगर विरोध हुआ तो उन्होंने माफी भी मांग ली है। इसके बाद भी आप न हटे तो यह बहुत बूरी बात होगी।’
आखिर में राजा वड़िंग ने कहा, ‘हमें तो गुरुओं ने यह सिखाया है कि माफ करने वाला गलती करने वाले की अपेक्षा बड़ा होता है और आप तो माफी की भी कोई परवाह नहीं करते। शायद आपका एजेंडा कोई और है। मैं हाथ जोड़ कर गुरदास मान से माफी मांगता हूं कि उनके ख़िलाफ़ पर्चा दर्ज हुआ, जो कि नहीं होना चाहिए। यह बिल्कुल गलत बात है... मैं पंजाब के डी. जी. पी. और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से विनती करूंगा कि इसे जल्द रद्द करवाया जाए।’