Punjab: शादी के 1 दिन बाद दूल्हे की हरकत ने उड़ाए होश, गली-गली मच गया शोर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:04 PM (IST)

देवीगढ़ : शादी के एक  दिन  बाद  दूल्हें की एक हरकत पूरे परिवार सहित दुल्हन की जिंदगी तबाह  करके रख दी। वहीं  इस  घटना  के बाद परिवार सहित इलाके में  शोक की लहर है। दरअसल, देवीगढ़ के साथ लगते गांव भम्बूआं में विवाह वाले घर खुशियां तब ग़म में बदल गई जब एक नव-विवाहित नौजवान ने विवाह से एक दिन बाद ही मानसिक तनाव के कारण फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

PunjabKesari

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गांव भम्बूआं के नौजवान कुलदीप सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने बीती रात नहर किनारे खड़े एक लोहे के एंगल के साथ फंदा लगा ले कर आत्महत्या कर ली है। जिस का विवाह एक दिन पहले ही हुआ था। उन्होंने बताया कि नौजवान कुलदीप सिंह मानसिक तौर पर परेशान रहता था जो कि बीती रात तकरीबन 2-अढ़ाई बजे तक परिवार के साथ बातचीत करता रहा।

फिर वह घर से बाहर चला गया जिसने गांव के बाहर नहर किनारे लगे एक लोहे के एंगल के साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जब परिवार को इस बारे पता लगा तो उन्होंने मौके पर जा कर देखा तो लाश लोहे के एंगल साथ लटकी हुई थी, जिसे पारिवारिक सदस्यों ने उतारा और मृतक देह को घर लाया गया और बाद में संस्कार कर दिया गया। पुलिस मुलाजिमों ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई भी कार्यवाही न करने के लिए अपने बयान पुलिस के पास दर्ज करवा दिए गए हैं। इस ख़बर साथ पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News