मिग-21 हादसे में शहीद पायलट अभिनव का हुआ अंतिम संस्कार, सभी ने नम आंखों से दी विदाई
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 02:41 PM (IST)

मोगा: बीते दिन मोगा में मिग-21 फाइटर जेट के क्रैश होने के कारण पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयंकर था की कुछ ही पल में आस पास के क्षेत्र में भयंकर आग लग गई थी। रात को अचानक हुए धमाके के बाद गांववालों में हड़कंप मच गया था। हादसे के शिकार पायलट अभिनव उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित गंगानगर के रहने वाले थे।
स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मृतक देह जब गांव पहुंची तो हर आंख नम दिखाई दी। इस मौके पर भारी तादाद में लोग जमा हुए और सभी अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि दे रहे थे।
आपको बता दें कि ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग -21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद विमान क्रैश हो गया । घटना बाघापुराना कस्बा के पास लंगियाना खुर्द गांव की है । पायलट अभिनव का शव भी शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया है । इस हादसे की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं ।