दिनदिहाड़े नकाबपोशों ने कपड़े बेचने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 06:24 PM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन): थाना कोटली सूरत मल्ली के अंतर्गत आते गांव दरगाबाद के समीप दिन दिहाड़े 2 नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा गांवों में कपड़े बेचने वाले प्रवासी युवक को गोली मार कर गंभीर रूप में घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए घायल युवक शान मुहम्मद (25) पुत्र इंसाफ मुहम्मद निवासी गांव सरोणी जिला हापुर यू.पी. के मामा फारूक ने बताया कि उसका भांजा रोजाना की तरह गांव भगवानपुर में गर्म शाल व अन्य कपड़े बेचने हेतु आया था। उसने बताया कि जब वह गांव भगवानपुर से पैदल गांव दरगाबाद की तरफ जा रहा था तो रास्ते में दो नकाबपोश व्यक्तियों ने उसको रोक लिया और उससे उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि जब शान मुहम्मद ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्तियों ने अपने पिस्टल से उसके पेट में गोली मार दी, जो उसके पेट से आर-पार हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि शान मुहम्मद को घायल अवस्था में सरपंच गुरमेत सिंह व अन्य लोगों द्वारा इलाज हेतु सी.एच.सी कलानौर में दाखिल करवाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर रैफर कर दिया है।
दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. डेरा बाबा नानक मनिन्द्रपाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और उनके द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए जा रहे हैं और हमलावरों को पकड़ने हेतु पुलिस द्वारा क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here