नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों की नोक पर की लूट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 03:23 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमन): थाना काहनूंवान के अधीन गांव बेरी के नजदीक 3 हथियारबंद लुटेरों ने लाखों की अंजाम दिया। हथियारों की नोक पर उन्होंने एक व्यक्ति को रोका और उसके मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपए का सामान लूट कर फ़रार हो गए।
जानकारी देते हुए पीड़ित हरमनदीप सिंह पुत्र सरदार सिंह गांव बेरी ने बताया कि वह गत शाम घोड़ेवाह से अपनी केफे की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव खुशहालपुर के रास्ते से जा रहा था तो अचानक झाड़ियों में से निकल कर एक नकाबपोश लड़का मोटरसाइकिल के आगे आ गया। जब उसने मोटरसाइकिल रोका तो अचानक दो और लड़के भी वहां आ पहुंचे। तीनों लुटेरों ने मुंह बांधे हुए थे जिनमें से 2 के हाथ में हथियार था जबकि एक के पास पिस्तौल था।
लुटेरों ने हथियारों की नोक पर उसे जान से मारने की धमकी देकर थैला छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि उस थैले में एक लैपटॉप और दो कीमती मोबाइल फोनों के इलावा डेढ़ लाख रुपए की नगदी थी। उक्त लुटेरे उसके गले की सोने की चेन और हाथ में पहना चांदी का कड़ा और मोटरसाइकिल नंबर पीबी-06 -एन-6280 लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पुलिस चौंकी तुगलवाल में जानकारी दे दी है और पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here