नगर निगम ने पकड़ी सीवरेज में केमिकलयुक्त पानी छोड़ने वाली प्रिंटिंग यूनिट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:26 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): डाइंग व इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री के अलावा प्रिंटिंग यूनिट भी केमिकलयुक्त पानी को साफ किए बिना सीवरेज में छोड़ रही है। यह खुलासा नगर निगम द्वारा सीवरेज में रंगदार पानी की शिकायत के आधार पर जनकपुरी में की गई चेकिंग के दौरान हुआ है। इसकी पुष्टि खुद कमिश्नर शेना अग्रवाल ने की है जिसके मुताबिक मित्तल प्रिंटिंग नाम की यूनिट द्वारा केमिकलयुक्त पानी को साफ किए बिना सीवरेज में छोड़ा जा रहा था। इस यूनिट का सीवरेज कनेक्शन काटने के अलावा उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए पी.पी.सी.बी. की टीम को स्पॉट पर बुलाया गया था।

उधर पी.पी.सी.बी. की टीम द्वारा फोकल प्वाइंट फेज़-7 में चेकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री पर दबिश दी गई है। इस दौरान यूनिट द्वारा केमिकल युक्त पानी को साफ करने के लिए सी.ई.टी.पी. को देने की बजाय सीवरेज में छोड़ने की बात सामने आई है। जिसे लेकर इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसकी पुष्टि एस.ई. परमजीत सिंह ने की है।
 
इंडस्ट्री द्वारा केमिकलयुक्त पानी को साफ किए बिना सीवरेज में छोड़ने की एस.टी.पी. की वर्किंग के साथ बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के टारगेट पर असर पड़ रहा है। जिसके मद्देनज़र नगर निगम के स्टाफ द्वारा रेगुलर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान जून महीने में फोकल प्वाइंट व इंडस्ट्री एरिया स्थित 9 इलेक्ट्रोप्लेटिंग यूनिटों के सीवरेज कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसी तरह ताजपुर रोड स्थित डाइंग इंडस्ट्री के सी.ई.टी.पी. का केमिकलयुक्त पानी साफ किए बिना सीवरेज में छोड़ने का मामला पकड़ा गया है जिसे लेकर पी.पी.सी.बी. से एक्शन लेने की सिफारिश की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News