सनसनीखेज वारदात: मेडिकल स्टोर मालिक का बेरहमी से कत्ल, खून से लथपथ मिली लाश
punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 05:09 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर में एक व्यक्ति का बेरहमी से कत्ल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी मुताबिक गांव अत्तोवाल में मैडीकल स्टोर के मालिक का संदिग्ध हालात में तेजधार हथियारों के साथ अज्ञात की तरफ से कत्ल कर दिया गया।
कत्ल की सूचना मिलते ही मौके पर संबंधी पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि उक्त व्यक्ति की ख़ून से लथपथ लाश मैडीकल स्टोर में पड़ी हुई थी। उक्त व्यक्ति के सिर पर तेजधार हथियारों के साथ तीखे वार किए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here