मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने सिविल अस्पताल में की औचक चैकिंग, जारी किए सख्त आदेश
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 01:30 PM (IST)

जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और अस्पताल में किस तरह की साफ-सफाई होती है, बारे जानकारी हासिल करने के लिए सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एम.एस.) डा. कमलपाल सिद्धू ने रविवार को अस्पताल में सरप्राइज चैकिंग की। उनके साथ सीनियर मेडिकल अफसर डा. सतीन्द्र बजाज, डा. गुरमीत लाल और डा. कामराज भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में ‘दिल्ली-मॉडल’ लागू करने की कवायद, केजरीवाल संग सरकारी स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे भगवंत मान
अस्पताल के हड्डियों वाले वार्ड और सर्जीकल वार्ड में हो रहे कामकाज और सफाई को उन्होंने खुद जाकर देखा और स्टाफ की ड्यूटी तक लगाई कि वह वार्ड में सफाई का विशेष ध्यान रखे। इसके साथ ही डा. सिद्धू ने अपने आफिस में बैठ कर नए हुक्म जारी किए जिसके अंतर्गत पुराने मेल सर्जीकल वार्ड की दोबारा रिपेयर होगी और मरीजों को जल्द नए मेल सर्जीकल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः पंजाब केसरी की खबर का असर, गैर कानूनी माइनिंग मामले में 7 महिलाओं सहित 16 लोगों पर मामला दर्ज
डा. सिद्धू ने बताया कि उनके नोटिस में आया है कि अस्पताल में कुछ दर्जा चार कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक ढंग से नहीं करते इसलिए फैसला लिया गया है कि उनको दूसरे वार्ड में बदल दिया जाएगा ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अस्पताल में रंग-रोगन करने का काम शुरू दिया गया है। डा. सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के अंतर्गत सिविल अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए वह वचनबद्ध है। अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ को पहले से ही सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं कि मरीजों के साथ वह ठीक ढंग के साथ पेश आएं। जिक्रयोग्य है कि डा. सिद्धू ने अस्पताल में बतौर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रभार संभालने के बाद ही अस्पताल में हर जगह लाईटें लगवाने के साथ-साथ पीने वाले पानी के कूलर ठीक करवाए और चंडीगढ़ अपने सीनियर आधिकारियों के साथ बातचीत करके अस्पताल में नए बैड, नई मशीनें आदि भी लगवाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक