लोकसभा चुनाव को लेकर सुखबीर और मायावती के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 11:50 PM (IST)

जालंधर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन को मजबूत करने और राज्य में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए आज दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बीबी हरसिमरत कौर बादल और बसपा प्रमुख मायावती के अलावा बसपा के पूर्व एम.पी. सतीश मिश्रा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
इस मौके पर बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए और आगे आने वाली संभावित चुनौतियों का कैसे सामना किया जाए। बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि निचले बूथ स्तर पर गठबंधन को मजबूत किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जालंधर के संभावित उपचुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए क्योंकि दोआबा क्षेत्र में बसपा और अकाली दल का जनाधार काफी मजबूत है।