बिजली मुलाजिमों की मीटिंगें बेनतीजा, पावर मैनेजमेंट को दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 03:30 PM (IST)

भवानीगढ़ (अत्री): आज यहां राज्य प्रधान अवतार सिंह शेरगिल और जरनल सचिव दविन्दर सिंह पसोर के नेतृत्व में बिजली मुलाजिमों के हकों की लड़ाई लड़ रही जत्थेबंदी आई.टी.आई. एंपलाइज ऐसोसीएशन की तरफ से मुलाजिमों की जायज मांगों को न मानने और बार-बार मीटिंगें बेनतीजा रहने के कारण मुलाजिमों में भारी रोष और भातृ जत्थेबंदियों की तरफ से 27/11/2021 से 02/12/2021 तक सामूहिक छुट्टी के आह्वान पर सब-डवीजनों के सभी मुलाजिमों की तरफ से 6 दिन की छुट्टी भरने के बाद मैनेजमेंट खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

यह भी पढ़ेंः PPCC प्रधान नवजोत सिद्धू ने सुखबीर बादल को दिया चैलेंज
 
इस मौके पर बोलते हुए मनप्रीत शर्मा सर्कल संगरूर के प्रैस सचिव ने बताया कि पावरकाम मैनेजमेंट की तरफ से पे बैंड, बिजली यूनिट छूट, नए सहायक लाईनमैनों को लाईनमैन बनाने, लाईनमैनों का कंट्रैक्ट समय सर्विस में जोड़ने, लाईनमैन से जे. ई. का टैस्ट चालू करने और पुरानी पैंशन बहाली मांगों का कोई हल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अगर पावरकाम मैनेजमेंट की तरफ से यह मांगें न मानी गई तो इस 6 दिन की छुट्टी को अनिश्चित समय की छुट्टी में तबदील करके संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके रमेश्वर मेसी प्रधान भवानीगढ़, ठाकुर दास, राजी तुरी, जस्सी कंधोला, अमरीक सिंह, चेतन दास सहित सभी मुलाजिम साथी उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News