चोरी करने वाले गिरोह का मैंबर काबू, साथियों संग कई शहरों में दे चुका है वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 05:46 PM (IST)

बंगा: थाना मुकंदपुर पुलिस अंतर जिला वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक मैंबर राजू गुराया पुत्र बालटर निवासी गुराया को काबू किया गया। उसके द्वारा बताए अन्य दो लोगो को भी नामजद कर मामला दर्ज कर दिया गया। इस संबंधी की एक प्रैस कांफ्रेंस दौरान जानकारी देते डी.एस.पी. बंगा सरवन सिंह बल ने बताया कि 2 अकतूबर को थाना मुकन्दपुर के एक पैलेस में से एक मारूती कार और गुरुद्वारा राजा साहिब मजारा से 7 अकूतबर को चोरी की एक ऑल्टो कार के चोरों को पकड़ने के लिए विभिन्न-विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस दौरान थाना मुकन्दपुर के प्रमुख एस.एच.ओ. राधे कृष्ण के नेतृत्व वाली टीम द्वारा इन वाहनों को चोरी करने वाले राजू गुराया नामी व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि जब उक्त काबू किए राजू गुराया से थोड़ा सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि उसका एक अन्य साथी परमजीत सिंह पम्मा पुत्र सुरिन्द्र सिंह निवासी गांव बिंजो जिला होशियारपुर का रहने वाला है जो उक्त चोरी की गाड़ियों दौरान उसके साथ था। राजू ने पुलिस को बताया कि परमजीत सिंह पम्मा के साथ उसकी मुलाकात केंद्रीय जेल कपूरथला में हुई थी। 

डी.एस.पी. बल ने बताया कि परमजीत सिंह पम्मा खिलाफ पहले भी चोरी, लूटपाट और नशों आदि के 20 के करीब मामले विभिन्न-विभिन्न थानों में दर्ज हैं जबकि काबू किए राजू खिलाफ नशे और चेन स्नैचिंग के 4 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि जेल में हुई दोस्ती के पश्चात इन दोनों ने जेल के बाहर आकर सुधरने की बजाए चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ दौरन राजू ने माना कि उनके द्वारा बंगा शहर में से दो कारें, जीरकपुर मॉल के सामने से ऑल्टो कार, खरड़ से एक मारूती कार, कुराली बद्दी रोड से एक कार, माछीवाड़ा गुरुद्वारा साहिब से एक कार, लुधियाना से छोटा हाथी जो इस समय परमजीत सिह पम्मा के पास है और इसी तरह लुधियाना घंटा घर चौक के नजदीक से ऑल्टो कार समेत 14 के करीब वारदातों को अंजाम दिया है। 

उन्होंने बताया कि यह दोनों चोरी किए उक्त वाहन अपने तीसरे साथी बब्बी राम पुत्र गुलजारी राम निवासी धर्मकोट फगवाड़ा जो कबाड़ का काम करता है, को बेच देते थे। वह कुछ समय में उक्त वाहन को खोल कर उसका सामान आगे बेच देता था। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों के पास एक मास्टर चाबी है। इससे वह इन पुराने मॉडल की गाड़ियों को चोरी कर फरार हो जाते थे। मास्टर चाबी राजू से बरामद कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि बचे दो आरोपी परमजीत सिह पम्मा और बब्बी राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है और जलद ही दोनों को काबू कर लिए जाएगा। उन्होंने बताया कि काबू आए राजू को आज माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य खुलासे हो सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News