पंजाब में लगातार बढ़ रहा गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 12:08 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): पंजाब और इसके पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस गर्मी ने दोपहर समय लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के लिए मजबूर कर दिया है। राज्य में आज 38.21 डिग्री तापमान रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस रविवार तक 40 से 41 डिग्री होने के आसार बने हुए हैं। अगले दिनों में गर्मी और लू के और बढ़ने की संभावना है। मालवा क्षेत्र में पिछले महीने में बारिश ना होने के बाद अब गर्मी में बेहद वृद्धि हो गई है।

यह भी पढ़ें : सेवामुक्त हो कर घर पहुंचा फौजी, पत्नी को इस हालत में देख उड़े होश

घरों में दिन-रात एसी, कूलर और पंखे चलने लगे हैं। लोगों को दिन‌ के समय दोगुनी प्यास लगने लगी है और लोग अब ठंडी कुल्फी, आइसक्रीम और अन्य ठंडे पदार्थों के सेवन करने को प्राथमिकता देने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में मौसम में तबदीली आने की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें : नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की तैयारियां शुरू

उन्होंने बताया कि रात का पारा 23 से 25 डिग्री रहने लगा है, जबकि दिन समय में यह औसतन 38 से 39 डिग्री रहने लगा है। इस दौरान सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्म लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए, लस्सी और तरल पदार्थों का प्रयोग ज्यादा करें, धूप में जाने से गुरेज करें, छाया और ठंडे स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा बैठने की कोशिश की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Private अस्पताल में आज इलाज के लिए जा रहे है तो यह खबर आपके लिए खास, पढ़ें...

उन्होंने बताया कि गर्मियों में छाते का प्रयोग करना, गाड़ी में बैठते समय गाड़ी का तापमान पहले नॉर्मल करने सहित मौसम प्रति सचेत रहने की जरूरत है। विशेष तौर पर बच्चों बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर रहने और विशेष तौर पर दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर ना जाने संबंधी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News