माइनिंग ठेकेदार के वर्करों को कमरे में बंद कर लूटे 27.50 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 10:28 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन) : माइनिंग के ठेकेदार की अलमारी से चोरों द्वारा 27.50 लाख रुपए लूटने का समाचार है।  

थाना सिटी नवांशहर की पुलिस को दी शिकायत में पंकज कुमार निवासी गांव डल्लेवाल थाना गढ़शंकर (होशियारपुर) ने बताया कि उसने लुधियाना में खड्ड की माइनिंग का ठेका लिया हुआ है। उसके पास पिछले एक सप्ताह की माइनिंग की रियाल्टी के करीब 27.50 लाख रुपए एकत्रित हुए थे जो उसने नवांशहर के फ्रैंड्स कालोनी में स्थित एक कोठी जिसे वह अपने दफ्तर के तौर पर प्रयोग कर रहा है, में अलमारी में रखे थे। 

गत 31 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने घर चला गया जबकि उक्त दफ्तर वाली कोठी में कैशियर लक्ष्मी नारायण के अतिरिक्त 7 अन्य वर्कर्ज मौजूद थे। सुबह उसके कैशियर ने फोन करके बताया कि चोरों ने दूसरी मंजिल में सो रहे वर्करों को उनके कमरों में बंद करके कैश वाली अलमारी से उक्त 27.50 लाख रुपए लूट लिए हैं। थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News