AAP वर्करों और पुलिस में मामूली झड़प, फाइलें गायब करने के लगाए आरोप
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 05:40 PM (IST)

पट्टी (सौरभ): आम आदमी पार्टी द्वारा फाइल गुम होने के कारण रोष प्रदर्शन किया गया। नगर कौंसिल चुनावों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने के वक्त पट्टी कचहरी के बाहर माहौल गर्म रहा। आम आदमी पार्टी द्वारा आठ वार्ड की फाइल गुम कर देने का दोष लगाते हुए आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता लालजीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में आप वर्करों ने कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके आप वर्करों की पुलिस के साथ मामूली झड़प भी हुई। आप नेता अपने आठ वार्डों में उम्मीदवार परगट सिंह की फाइल का पता लगाने के लिए अड़े हैं। इस मौके लालजीत सिंह भुल्लर ने अन्य नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभुगत से फाइलें गुम की जा रही हैं। इस मौके आप नेताओं ने मांग की कि वह खुद जाकर एस.डी.एम. पट्टी के साथ मिलकर अपना रोष प्रगट करेंगे।