कोरोना पीड़ितों को हो रही टाइफायड या मौसमी बुखार होने की गलतफहमी
punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब के ग्रामीण इलाकों में कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग युद्ध स्तर पर करने के लिए और सरकारी व निजी कोविड केयर सैंटरों में तैयारियों के निरीक्षण संबंधी स्वास्थ्य मंत्री ने लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, पटियाला, बठिंडा, संगरूर, मानसा, फिरोजपुर, रोपड़, बरनाला, मुक्तसर साहिब और फतेहगढ़ साहिब के 11 सिविल सर्जनों के साथ बैठक की।
मंत्री ने कहा कि अभी भी लोगों को यह गलतफहमी हो रही है कि शायद वह टाइफायड और अन्य मौसमी बुखार से पीड़ित हैं, परंतु जब सांस लेने संबंधी और गंभीर तकलीफ होती है और अस्पताल पहुंचते हैं, वहां पता लगता है कि कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ित हैं। मंत्री द्वारा इन परिस्थितियों पर ङ्क्षचता जाहिर करते हुए सिविल सर्जनों को हिदायतें जारी की गई कि गांवों में स्क्रीनिंग मुहिम की रफ्तार को तेज करें क्योंकि ग्रामीण आबादी में कोविड-19 के 27 प्रतिशत मामलों के विरुद्ध 58 प्रतिशत मौतें दर्ज हुई हैं। उन्होंने कहा कि निजी स्वास्थ्य संस्था /क्लीनिक रोजाना लक्षणों वाले व्यक्तियों की जानकारी बारे सूचित नहीं करती तो उनके खिलाफ ऐपीडैमिक डिजीज एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज किए जाए।
उन्होंने हिदायत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण और अधिक से अधिक नमूने लेने को यकीनी बनाने के लिए पैरा मैडीकल स्टाफ की सेवाएं बड़े स्तर पर ली जाएं। घर में एकांतवास वाले मरीजों को समय पर कोरोना फतेह किटें मुहैया करवाने की जरूरत पर भी जोर दिया क्योंकि रिकवरी की दर 98 फीसदी से भी अधिक है।
सिविल सर्जनों ने बैठक में बताया कि जिला प्रशासन की सहायता से जिलों में स्थित प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को और सुचारू बनाने के लिए सभी यत्न किए जा रहे हैं। मंत्री ने सिविल सर्जनों को अस्पतालों में ऑक्सीजन का दुरुपयोग और लीकेज को रोकने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष ऑडिट टीमें सभी कोविड केयर अस्पतालों की औचक जांच करने और उनको अपनी प्रगति रिपोर्ट पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के एम.डी. को लाजिमी तौर पर भेजें।
स्वास्थ्य मंत्री ने हिदायत की कि सिविल अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और उन्होंने टीकों के उपलब्ध स्टॉक की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके जल्द से जल्द टीका लगवाने को यकीनी बनाएं क्योंकि महामारी के प्रकोप से बचने का यही एकमात्र तरीका है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here