Miss Punjaban Contest मामला: कोर्ट ने PTC के MD को भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़ः पी.टी.सी. टी.वी. चैनल के एम.डी. रबिंदर नारायण को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। हाल ही में एक मिस पंजाबन मामले में एक प्रतियोगी की तरफ से दर्ज करवाई गई एक एफ.आई.आर. बारे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। आरोप है कि उसे एक होटल के कमरे में बंद कर दिया गया और पी.टी.सी. स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पी.टी.सी. हर साल सुंदरता मुकाबले का आयोजन करता है।

बता दें कि यह गिरफ़्तारी पिछले दिनों मोहाली में दर्ज हुए केस में हुई है।  रबिंदर नारायण को उनकी रिहायश गुड़गांव से गिरफ़्तार किया गया है। सूत्रों अनुसार इस मामले में एक और मुख्यारोपी लड़की जो एक मिस पंजाबी महिला के नाम पर भोली भाली लड़कियों को गलत धंधे में धकेलती थी। सूत्रों अनुसार दर्ज हुए केस में एक शिकायतकर्त्ता लड़की ने आरोप लगाए थे कि पी.टी.सी. चैनल के मिस पंजाबी महिला के नाम पर लड़कियां बुलाईजातीं थीं और होटलों में रखी जाता थी, जहां कि उनको बड़े बड़े लोगों आगे पेश किया जाता था। अब यह देखना होगा कि इस रैकेट में कौन से कौन से बड़े नेता और बड़े अधिकारी फंसते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News