विदेश में फंसे बेटे की तस्वीर को गले लगाकर मां ने लगाई सरकार से गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 05:30 PM (IST)

कपूरथला: ईराक में फंसे कपूरथला के गांव खलील के नौजवान प्रभजोत सिंह के परिवार ने सरकार को उनके बेटे को सही सलामत घर वापिस लाने की गुहार लगाई है। भुलत्थ के गांव खलील का प्रभजोत भी ईराक में फंसे उन 7 नौजवानों में से एक है, जो रोज़ी -रोटी और परिवार की हालत को सुधारने के लिए विदेश तो गया लेकिन वहां जाकर फंस गया।

PunjabKesari

प्रभजोत की मां दर्शन कौर की सेहत भी ख़राब रहती है और वह चलने-फिरने में भी असमर्थ है। दर्शन कौर ने बताया कि प्रभजोत को बाहर गए करीब 5 महीने हो गए हैं। शुरुआती दिनों में फ़ोन पर उसके साथ बातचीत होती रही लेकिन अब काफ़ी समय हो गया कि फ़ोन पर कोई बातचीत नहीं हुई।


PunjabKesari
हाथों में बेटे की तस्वीर को पकड़ कर रोते हुए मां ने सरकार से सही सलामत बेटे की वापसी की गुहार लगाई है। प्रभजोत के पिता सरबजीत सिंह बताया कि पंजाब में बेरोजगारी के चलते ही उन्होंने बेटे को विदेश भेजा था लेकिन पता नहीं था कि ऐसे हालात हो जाएंगे कि बेटे की सलामती के लिए सरकार से गुहार लगानी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News