रैपिड टैस्ट दौरान विधायक ढिल्लों कोरोना पॉजिटिव, परिवार समेत हुए एकांतवास

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 08:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (विशेष): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप ने हलका समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा उन का प्रारंभिक रैपिड टैस्ट किया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अब सेहत विभाग की टीम ने उनका मुख्य टैस्ट भी लिया है जिसकी रिपोर्ट कल 29 जुलाई को आएगी जिससे स्पष्ट होगा कि असली रिपोर्ट क्या है। 

दूसरी तरफ विधायक ढिल्लों और उनके सभी पारिवारिक सदस्यों ने घर में अपने आप को एकांतवास कर दिया है और लोगों से मिलना बिलुकल बंद कर दिया गया है। इसके अलावा विधायक ढिल्लों ने लोगों की समस्या सुनने के लिए बनाऐ अपने दफ्तर भी बंद कर दिए हैं। इलाके के कांग्रेसी नेताओं द्वारा यह दुआएं की जा रही हैं कि विधायक ढिल्लों का जो मुख्य टैस्ट है वह नैगेटिव आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News