Ludhiana: MLA पराशर का चिल्ड्रन पार्क को लेकर अहम फैसला, अब यहां से होगी Entry
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 09:50 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): विधायक अशोक पराशर द्वारा हलका सेंट्रल के सभी पार्कों व ग्रीन बेल्ट की कायाकल्प करने की जो योजना बनाई गई है, उसके तहत मिनी रोज़ गार्डन का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अब उनके द्वारा चिल्ड्रन पार्क को लेकर फोकस किया जा रहा है। इस संबंधी विधायक पराशर ने सोमवार को साइट विज़िट की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चिल्ड्रन पार्क में सफाई के साथ लाइटिंग व फुटपाथ की मरम्मत करवाने के लिए कहा। इसके अलावा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रन पार्क का रास्ता मेन रोड से निकालने का फैसला किया गया।
वेडिंग ज़ोन बनाने के लिए मार्क की गई है साइट
नगर निगम के द्वारा चिल्ड्रन पार्क के नज़दीक खाली पड़ी जगह को वेडिंग ज़ोन बनाने के लिए मार्क किया गया है। जहां ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए आस-पास के इलाकों में सड़कों के किनारे खड़े रेहड़ी वालों को शिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले विधायक पराशर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को साइट पर फर्श बिछाने के अलावा लाइटिंग, सीवरेज व टॉयलेट का इंतजाम करने की हिदायत दी गई है। यह काम जल्द पूरा करने के लिए ज़ोनल कमिश्नर नीरज जैन की ड्यूटी लगाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here