लुधियाना के विधायकों को फिर नहीं मिली कैबिनेट में एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:13 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी कैबिनेट में तीसरी बार फेरबदल किया गया है, लेकिन लुधियाना के विधायकों को फिर एंट्री नहीं मिली। यहां बताना उचित होगा कि लुधियाना जिला की 13 में से 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक जीते हुए हैं, इनमें से ज्यादातर विधायक दूसरी पार्टियों से शामिल हुए हैं और पहली बार जीते हैं जबकि कुछ आम आदमी पार्टी के पुराने केडर से संबंधित है जिनमें मुख्य रूप से जगरांव से सरबजीत कोर मानूके का नाम शामिल है जो लगातार दूसरी बार विधायक बनी है और विपक्ष की डिप्टी लीडर रह चुकी हैं लेकिन उन्हें भी अटकलों के बावजूद पहले स्पीकर और अब मंत्री नहीं बनाया गया। यह पहला मौका है, जब लुधियाना के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल रही है जबकि इससे पहले हर सरकार में लुधियाना से कम से कम एक या इससे ज्यादा मंत्री रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब की आर्थिक राजधानी के साथ देश का औद्योगिक मैनचेस्टर कहे जाने वाले लुधियाना को इस तरह नजरअंदाज करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए जताई दावेदारी

पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें मंगलवार दोपहर बाद से ही लगाई जा रही थी, लेकिन उसे लेकर तस्वीर देर शाम तक साफ हो पाई क्योंकि पहले इंद्रबीर निज्जर द्वारा इस्तीफा देने के साथ ही दो नए मंत्री बनाने की बात सामने आई। हालांकि सरकार द्वारा कुछ देर बाद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस संबंधी तस्वीर साफ कर दी गई लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों के समर्थकों द्वारा उनको मंत्री बनाने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए जमकर दावेदारी जताई गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News