नाभा जेल फिर विवादों में, अचानक चलाए सर्च अभियान में मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 04:01 PM (IST)

नाभा (खुराना,सुशील जैन): पंजाब की जेलें में लगातार मोबाइल मिलने के साथ जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। इसके अंतर्गत पंजाब की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली नाभा की सबसे अधिक सिक्यूरिटी वाली जेल में अचानक तलाशी की गई और तलाशी करीब दो घंटे तक चलती रही। इस दौरान तलाशी करने के बाद दो मोबाइल बरामद किए गए। यह तलाशी अभ्यान एसपी पलविन्दर सिंह चीमा की रेख देख हुई। इस तलाशी दौरान कृष्ण कुमार डीएसपी और डीएसपी नाभा वरिन्दरजीत सिंह के अलावा 100 के करीब पुलिस मौजूद थे।

नाभा जेल अक्सर विवादों के साथ जुड़ी रहती है क्योंकि आए दिन यहां मोबाइल मिलने साथ जेल प्रशासन खटघरे में है। वही अचानक पुलिस की तलाशी के दौरान जेल के अंदर से दो मोबाइल मिलने साथ दोबारा फिर सवाल उठाए जा रहे है। क्योंकि बिना मिलीभगत के जेल के अंदर मोबाइल मिलना नामुमकिन है। इस मौके पर पटियाला पुलिस के ऐस्स.पी. पलविन्दर सिंह चीमा ने कहा कि यह तलाशी अभ्यान करीब दो घंटे तक चला। इस की अब बारीकी के साथ जांच की जायेगी कि यह मोबाइल किस के द्वारा अंदर पहुंचाए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News