मूसेवाला हत्याकांडः जेल में बंद इस Gangster ने दी पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 12:04 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में डीआईजी फिरोजपुर सर्कल सरदार तेजिंदर सिंह मौड़ और जेल सुपरडेंट बलजीत सिंह वैद के दिशा निर्देशों अनुसार सर्च अभियान चलाया गया और सहाएक सुपरडेंट निर्मल सिंह और गुरतेज सिंह के नेतृत्व में तलाशी लेते हुए जेल प्रशासन ने  13 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसे लेकर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में चर्चित हुए गैंगस्टर हवालाती मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना सहित 4 हवालातीयों और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बरामदगी को लेकर थाना सिटी फिरोजपुर में मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जेल के सहायक सुपरडेंट गुरतेज सिंह ने थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना ने मौके पर पहुंची डिप्टी सुपरडेंट योगेश जैन की मौजूदगी में जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां दी और खुद को चोट लगाने की भी कोशिश की । सहायक सुपरडेंट के अनुसार जब उनकी टीम ने ब्लॉक नंबर 3 की चक्की नंबर 1 की में बंद हवालाती गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना की तलाशी लेने लगे तो उसने अपना सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन (जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड भी था) दीवार के साथ मारकर तोड़ने की कोशिश की, मोबाइल थोड़ा सा टूट गया मगर जेल के स्टाफ द्वारा यह मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है । 

गैंगस्टर मन्ना ने अपने सिर पर खुद को चोट लगाने की भी कोशिश की और जब डिप्टी सुपरडेंट योगेश जैन अपने साथी कर्मचारियों के साथ वहां पर पहुंचे तो गैंगस्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां दी। उन्होंने बताया कि इस केस की जांच और कार्यवाही सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह द्वारा की जा रही है। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दूसरी और  निर्मल सिंह सहायक सुपरडेंट द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखती शिकायत में बताया गया है कि जब उन्होंने कर्मचारियों को साथ लेकर ब्लॉक नंबर 3 की चक्की नंबर 1 की तलाशी ली तो चेकिंग के दौरान गैंगस्टर हवालाती मनप्रीत सिंह से एक ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल फोन (जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड है) बरामद हुआ और हवालातती बलजिंदर सिंह से एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन,  गुरपाल सिंह से एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन, हवालाती चरण सिंह से एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद किए गए फोन  में एयरटेल कंपनी और वी आई कंपनी के सिम कार्ड है। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन को कुछ लावारिस मोबाइल फोन मिले हैं जिनमें एक ओप्पो कंपनी का, 4 सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन ,एक सैमसंग मोबाइल फोन, एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन मिले, जिनमें एयरटेल और वी आई कंपनी के सिम कार्ड है। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में जेल के डिप्टी सुपरडेंट बलजीत सिंह वैद के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा बाहर से थ्रो किए गए कई टेप से लपेटे हुए पैकेट भी पकड़ने में सफलता हासिल की है जिनमें मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ पाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News