मोबाइल विक्रेता iPhone की आड़ में कर रहे सोने की तस्करी, पढ़ें हैरान कर देने वाला पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 08:25 AM (IST)

लुधियाना: हाल ही में कस्टम विभाग द्वारा अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक कार्रवाई कर दुबई से गैर-कानूनी ढंग से लाए 57 आईफोन और करीब आधा किलो सोना जब्त किया गया जिसकी मार्कीट वैल्यू लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें कि इस कार्रवाई की हलचल लुधियाना तक देखने को मिली, जहां लुधियाना में घुमार मंडी चौक, सिविल स्ट्रीट, गुड़ मंडी, माता रानी चौक में बैठे कुछ मोबाइल फोन विक्रेता तिलमिला उठे। इसके बाद पंजाब केसरी ने इसकी पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

सूत्रों के अनुसार लुधियाना के कुछ मोबाइल फोन विक्रेता व ट्रेडर गैर-कानूनी ढंग से महंगे फोन की आड़ में करोड़ों का सोना तस्करी कर रहे हैं और कस्टम विभाग के साथ-साथ गुड्स एंड सॢवस टैक्स जैसे कई कानूनों का उल्लंघन कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये विक्रेता और ट्रेडर कस्टम विभाग के साथ केवल फोन एक्सपोर्ट करने की ड्यूटी बचाने की सैटिंग करते हैं जबकि उन्हीं अधिकारियों की आंखो में धूल झोंक कर सोना तस्करी करते हैं। अपने खर्चे पर टैक्नीशियन दुबई भेज बैटरी की जगह फिट करवाया जाता है सोना: यह पूरा खेल आईफोन के रास्ते इंडिया में सोने की तस्करी करने का है, जिसके लिए लुधियाना में बैठे कुछ मोबाइल विक्रेता इन्वैस्टर के साथ मिलकर इसको अंजाम देते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम ये लुधियाना से कुछ मोबाइल फोन रिपेयर करने वाले या फोन टैक्नीशियन को अपने खर्चे पर दुबई भेजते हैं जिसमें वीजा, टिकट से लेकर दुबई में रहने और खाने-पीने का खर्च खुद उठाते हैं।

एप्पल कंपनी ने अपने आईफोन एक्स सीरीज में ड्यूल बैटरी सिस्टम शुरू कर दिया है जिसका मतलब एक्स सीरीज के तमाम आईफोन में 2 बैटरियां मौजूद होती हैं जिसका ये तस्करी करने वाले भरपूर फायदा उठा रहे हैं। आईफोन एक बैटरी के सहारे सर्वाइव कर सकता है, वहीं दुबई पहुंचे मोबाइल रिपेयर वाले एक बैटरी निकाल कर उस जगह उसी शेप सोना डाल देते हैं। वहीं कस्टम विभाग में सैटिंग होने के चलते फोन आसानी से क्लीयर हो जाते हैं। इंडिया में आईफोन की ज्यादा डिमांड और क्रेज होने के कारण ये ज्यादातर आईफोन या सैमसंग के महंगे फोनों के साथ ही तस्करी करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News