मोगा: गोदाम में लगी आग, 55 मोटरसाइकिल जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 09:01 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा के पंकज मोटर के गोदाम में आज दोपहर के समय लगी भयानक आग से 55 के लगभग मोटरसाइकिल व मर्सिडीज कार जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार गोदाम में काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि अचानक आग लग गई, जिसमें देखते ही देखते 55 के लगभग मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए। शोरूम के मालिक द्वारका नाथ बांसल ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ा नुक्सान हो चुका था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सहायक थानेदार अशोक कुमार का कहना है कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर आग कैसे लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News