Moga में युवक की हत्या के बाद उबाल! स्थिति तनावपूर्ण, सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:51 PM (IST)

बाघापुराना (अजय अग्रवाल)-बाघापुराना के नज़दीकी गांव चंद पुराना के युवक मृतक जतिंदर सिंह के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने शहर के मेन चौक को पूरी तरह जाम कर दिया और जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव चंद पुराना का युवक जतिंदर सिंह 15 नवंबर से लापता था, जिसकी सूचना परिवार की ओर से पुलिस को दे दी गई थी। तलाश के दौरान 18 नवंबर को उसकी लाश चंद नवां और चंद पुराना के बीच से गुजरने वाली ड्रेन से बरामद हुई। इस घटना ने ग्रामीणों में भारी रोष पैदा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि नामज़द आरोपियों में से एक आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया था। इसी बात से आक्रोशित होकर उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे मेन चौक में धरना लगा दिया और चारों दिशाओं का यातायात ठप हो गया।

धरने की जानकारी मिलते ही उप-पुलिस कप्तान (DSP) दलवीर सिंह सिद्धू और थाना प्रभारी जतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार तथा प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। DSP दलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि मृतक जतिंदर सिंह की माता कुलवंत कौर के बयान पर 16 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी और लाश मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि शिकायतकर्ता द्वारा नामज़द सभी आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वे पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाएंगे।

धरने के कारण मेन चौक बंद होने से यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। बड़े वाहन सड़कों पर ही खड़े रह गए, जबकि छोटे वाहन गलियों और मोहल्लों से होकर निकलने लगे, जिससे अंदरूनी सड़कों पर भी जाम की स्थिति बन गई। बसों में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News