Weather Report: पंजाब में जल्दी आने के बावजूद कमजोर है मानसून, इस दिन तक सताएगी गर्मी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:43 PM (IST)

पंजाब: भारत में उत्तरी -पश्चिमी क्षेत्र में मानसून के जल्दी दस्तक देने के बाद मौसम सुहावना हो गया था पंजाब में इस बार पहले की उपेक्षा मानसून तीन दिन पहुँच गया। परन्तु बीते दिन पंजाब में मौसम बहुत खुश्क और खराब रहा। पंजाब में भी मानसून पहुँच चुका है परन्तु फ़िलहाल पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ। पंजाब के पूर्वी और पश्चिमी मालवा में इस बार कम बारिश है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी मालवा के जिलों में अगले पाँच दिनों में उमस के साथ गर्मी का सामना करना पड़ेगा। विभाग अनुसार मौसम में बदलाव के कारण मानसून कमजोर हो गया है। हालांकि मौसम विभाग मुताबिक तीन जुलाई से धूल भरीं हवाएं और हल्की बारिश का अनुमान है।