Monsoon की पहली बारिश ने बरपाया कहर, तस्वीरों में देखें पूरा मंजर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 01:28 PM (IST)

लुधियानाः मानसून की पहली बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं कई जगह कहर भी बरपा रही है।
ताजा मामला लुधियाना का सामने आया है, जहां कोट मंगल सिंह इलाके में अचानक नगर निगम का शैड गिर गया। इस हादसे में 2 सफाई कर्मी गंभीर घायल हो गए। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा।
वहीं मौके पर इलाके के पूर्व कौंसलर और अन्य लोग पहुंचे जिन्होंने कर्मचारियों की मदद की। इस दौरान कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि गुस्साएं लोगों का कहना है कि मौके पर कोई सीनियर अधिकारी नहीं पहुंचा।