Rakhi की खुशियों के बीच Moosewala के पिता हुए भावुक, Video आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 12:38 PM (IST)

मानसाः राखी की खुशियों के बीच दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की तस्वीरें सामने आई है, जिसने हर किसी को भावकु कर दिया है। 

बलकौर सिंह ने इस दिन अपने बेटे को रो-रोकर याद किया। सिद्धू के चाहने वालों ने उसके प्रतिमा की कलाई पर राखी भी बांधी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को देश-विदेश से बहने राखी भेजती थी । सिद्धू ने कई बार अपने सोशल मीडिया पर भी इस चीज का जिक्र किया है। वहीं अफसाना खान ने भी राखी के मौके पर सिद्धू के लिए भावुक पोस्ट लिखी थी। अफसाना खान ने लिखा था," भाई अज्ज राखी तो वापिस आ गई पर तूं नहीं आया।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News