मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के साथ सांझी की ये तस्वीर, फिर की इंसाफ की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 12:23 PM (IST)

जालंधरः दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पूरे 5 महीने बीत गए है पर अभी भी उसकी मौत का इंसाफ नहीं मिला। ऐसे में पिता बलकौर सिंह सिद्धू अपने बेटे के जाने के सदमे से अभी तक उभर नहीं पाए। वह अपने पुत्र को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिवंगत सिद्धू मूसेवाला अपने मां-बाप के साथ नजर आ रहे है। उक्त तस्वीर उस समय की है जब सिद्धू कनाडा में रहता था। इस तस्वीर को उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है #JusticeForSidhuMoosewala। इस पोस्ट पर कलाकार और प्रशंसक लगातार कमैंट करके सिद्धू की मौत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि बलकौर सिंह सिद्धू ने पंजाब पुलिस को इंसाफ के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी FIR वापिस ले लेंगे और उसके बाद देश छोड़ देंगे। उन्होंने एक बार फिर मान सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए है।