Moosewala हत्याकांड में नए खुलासे के बाद  सामने आया पिता का बड़ा बयान (Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 03:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के आरोपियों की तस्वीरें सामने आने के बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने धर्म का सहारा लेने की कोशिश की है। यह सब देखने के बाद सब Pre Planned लग रहा है।
PunjabKesari
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे NIA से काफी उम्मीदें है। बेटे की मौत पर किसी की बड़ी साजिश है, सच खुद सबके सामने आएगा, कोशिश करने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि गत दिवस आरोपियों की तस्वीरें सामने आई थी , जो अब वायरल हो रही है। तस्वीरों में आरोपी सचिन के साथ-साथ बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर हैं जिन्होंने सिद्धू पर गोलियां चलाईं थीं। यह भी पता चला था कि सभी अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सफेदपोश को टारगेट करने के लिए कहा गया था लेकिन प्लान फेल हुआ जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से तस्करी के जरिए हत्या में प्रयोग किए गए हथियार मंगाए गए थे जिसके बाद शूटर अयोध्या पहुंचे थे, जिसके बाद मूसेवाला को मारने के लिए स्पैशल एके-47 हथियार मंगवाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News