मिसाल ! मां-बेटी ने एक साथ पास की परीक्षा, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 01:56 PM (IST)

पटियाला: शाही शहर पटियाला की रत्न नगर निवासी मां-बेटी मनप्रीत कौर और ईशप्रीत कौर ने इकट्ठे ही 12वीं कक्षा के पेपर देकर अच्छे नंबर प्राप्त किए। मनप्रीत कौर ने बताया कि उसने 26 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू करके अपनी बेटी के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है।

उसके पति 2011 में स्वर्ग सिधार गए थे और उसके बाद उसने अपने बच्चों को मेहनत करके पढ़ाया और जब वह नौकरी मांगने गई तो उसको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहा गया। तब उसने अपनी बेटी ईशप्रीत कौर के साथ मिलकर 12वीं की परीक्षा पास करने का मन बनाया। बच्चों ने उसको पढऩे के लिए हौसला दिया और उसने 72 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है।

दूसरी तरफ बच्ची ईशप्रीत कौर ने बताया कि उसने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल सिविल लाइन से नॉन-मैडीकल स्ट्रीम में 94 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है। वह चाहती है कि उसकी माता आगे भी उसके साथ पढ़े और यह दुनिया के लिए एक बढिय़ा उदाहरण पेश हो। दोनों मां-बेटी को सिविल लाइन स्कूल की तरफ से इस बढिय़ा कारगुजारी के लिए सम्मानित भी किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News