कोरोना का कहर: ब्लाक शेरपुर में मां व बेटी कोरोना Positive
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:51 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। ताजा मामला ब्लाक शेरपुर के गांव घनौर खुर्द में सामने आया है जहां मुबंई में से आई 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मां-बेटी मुबंई से लौटी थी, जिनके सैंपल जहांगीर में लिए गए थे और आज मिली रिपोर्ट अनुसार दोनों मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
सिविल अस्पताल शेरपुर के एस.एम.ओ कृपाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार सेहत विभाग की टीम द्वारा मां-बेटी को घाबदां में बने आईसोलेशन सैंटर में क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके इलावा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त करके उनके सैंपल लिए जा रहे है। वर्णनीय है कि उक्त महिलाओं को सेहत विभाग द्वारा 22 मई से एकांतवास किया हुआ था।