जिंदगी मौत से लड़ रहे बेटे को मां देने जा रही नया जीवन, करें आप भी अरदास..
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 04:47 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): कहते हैं मां भगवान का दूसरा रूप है। यह बात उस समय सच साबित हुई जब एक मां ने जिंदगी मौत से लड़ रहे बेटे को अपनी जान की परवाह किए बिना नया जीवन देने का फैसला किया। मामला पटियाला के गांव सनोर का है , जहां 25 वर्षीय युवक किडनी फेल होने के कारण जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। मां नीतू ने बेटे अजय कुमार की जान बचाने के लिए किडनी डोनेट करने का फैसला लिया है।
जानकारी के कुसार अजय कुमार आर्थिक रूप से बेहद गरीब परिवार से है। मां ने उसकी जान बचाने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट का फैसला तो कर लिया लेकिन उनके सामने लाखों रुपए का खर्च खड़ा था। इसके बाद मां ने समाज कल्याण संस्थाओं से अपने बेटे की जान बचाने की गुहार लगाई, जिसके आधार पर डेडिकेटेड ब्रदर्स ग्रुप ने एक जिंदगी बचाने के लिए 2 लाख 75 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। डेडिकेटेड ब्रदर्स ग्रुप के नेताओं को पटियाला रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह छीना के नेतृत्व में इस मां-बेटे को 2 लाख 75 हजार का चेक दिया गया है ताकि अपने बेटे की जान बचा सके। अब मां अपने बेटे के साथ पी.जी.आई. में जाकर इलाज करवाएगी।