मां के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, शराब पिलाकर नहर में फैंका, मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 05:05 PM (IST)

गिद्दड़बाहाः मुक्तसर साहिब के गांव चक्क तामकोट में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां मां का अवैध रिश्ता 14 वर्षीय मासूम के लिए काल बन गया। 

दरअसल, गांव चक्क तामकोट निवासी 14 वर्षीय दिलप्रीत सिंह कुछ दिन पहले लापता हो गया था और उसके दादा की तरफ से इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस जांच दौरान दिलप्रीत की लाश नहर में से बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की तह तक पहुंचने के लिए गंभीरता से जांच की गई तो खुलासा हुआ कि दिलप्रीत सिंह की मां वीरपाल कौर के गांव के एक व्यक्ति लखवीर सिंह के साथ अवैध संबंध थे, जिसमें दिलप्रीत रोड़ा बन रहा था।

उसे रास्ते से हटाने के लिए लखविन्दर ने अपने पुत्र जसमीत के साथ मिलकर दिलप्रीत को अगवा किया और उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में नहर में फैंक दिया। फिलहाल पुलिस ने लखविन्दर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से लखविन्दर सिंह को माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है और दूसरे दोषी जसमीत सिंह को केस में नामज़द करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News