परिवार पर टूटा दुखा का पहाड़, इस हालत में मिला बेटे का शव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 12:45 PM (IST)

लुधियाना : थाना जमालपुर के क्षेत्र फौजी कालोनी में एक खाली प्लाट में कूड़े के ढेर से एक युवक का शव मिलने का समाचार है। जिसकी एक बाजू में सिरिंज लगी हुई थी। सूचना मिलने पर थाना नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के आने से पहले ही मृतक युवक के परिवार को शव खाली प्लाट में पड़े होने की सूचना मिली थी। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान की थी। उसकी बाजू में लगी सिरिंज को भी मृतक के भाई अभिषेक ने निकाल दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस को दिए ब्यान में मृतक के पिता हजारी प्रसाद हाल निवासी किराएदार सतनाम सिंह, शहीद बाबा दीप सिंह नगर, शेरपुर ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है व उसके 5 बच्चे हैं जिनमें 3 लड़किया व 2 लड़के हैं। बड़ा लड़का विकास 19 वर्ष जो आरती स्टील फोकल प्वाइंट में ठेकेदार के पास लेबर करता था। 16 जनवरी को शाम 4 बजे बिना बताए काम से घर आ गया व 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब देर रात घर नहीं आया तो इधर-उधर तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

लोगों से पता चला कि कूड़े के ढेर में पड़ा है बेटे का शव

मृतक के पिता ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे मोहल्ले के कुछ व्यक्तियों ने बताया कि साथ के खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में किसी युवक का शव पड़ा है। जब परिवार सहित जाकर देखा तो शव बेटे का था। जिसकी बाईं आंख पर गहरी चोट लगी थी और आंख से खून निकल रहा था जबकि बाईं बाजू में सिरिंज लगी हुई थी जो मेरे बेटे अभिषेक ने निकाल दी थी। जिसे देखकर लगता था कि किसी ने हत्या कर शव कूड़े में फैंक दिया है। फिलहाल किसी पर शक्क नहीं है लेकिन बेटे के साथ उठने-बैठने वालों के नाम पता कर पुलिस को दूंगा ताकि इन लोगों से पूछताछ हो सके।

पुलिस जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह के अनुसार फोन के माध्यम से पूर्व पार्षद राधे श्याम शेरपुर मार्कीट से फोन कर जानकारी दी कि फौजी कालोनी में खाली प्लाट में किसी युवक का शव पड़ा है। जिसके नाक से खून निकल रहा है। जिस पर तुरंत सब इंस्पैक्टर साथी मुलाजिमों सहित घटना स्थल पर पहुंचे और वहां मृतक के पिता हजारी प्रसाद के बयान नोट कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले के सम्बंध में थाना एस.एच.ओ. जगदीप सिंह गिल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयान नोट कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302 आई.पी.सी. एक्ट तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News