परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में नौजवान बेटे की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 09:12 PM (IST)

माहिलपुर (अग्निहोत्री): माहिलपुर-होशियारपुर रोड़ पर शहर के बाहर अड्डा बाहोवाल के नजदीक एक मोटसाइकिल अंसतुलित होकर टकराने से एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजिंद्र सिंह (37) पुत्र रेशम चंद निवासी पोसी के तौर पर हुई। बेटे के मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 

जानकारी मुताबिक मृतक की पत्नी स्वाती ने बताया कि वह गांव जैतपुर में बतौर सरकारी नर्स के तौर पर काम करती है। उसका पति राजिंदर सिंह उसके साथ गांव जैतपुर में ही रहते थे। आज दोपहर 12.15 बजे के करीब वह अपनी बाईक पर माहिलपुर से वापिस आ रहा था, जब वह अड्डा बाहोवाल के नजदीक पहुंचा तो उसकी बाइक अंसतुलित होकर किसी दीवार से टकरा गई, गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना चब्बेवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए होशियारपुर भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News