सांसद अमृतपाल सिंह का भाई साथी सहित Court में पेश, भेजा इतने दिनों के रिमांड पर

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 07:12 PM (IST)

जालंधर (भारद्वाज, जतिंदर): खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह और लवप्रीत को पुलिस जालंधर सेशन कोर्ट में लेकर पहुंची है। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने क्रिमिनल रिवीजन एप्लीकेशन दायर की थी, जिस संबंध दोनों को कोर्ट में लाया गया है। इस दौरन पुलिस ने 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया गया। अतिरिक्त सैशन जज के.के जैन की अदालत द्वारा सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और लवप्रीत सिंह उर्फ लव को कुछ दिन पहले 4 ग्राम आईस तस्करी के मामले मे फिलौर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिस पर पुलिस की ओर से रिमांड हासिल करने के लिए जालंधर सेशन कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन एप्लीकेशन दायर की गई थी, जिस पर आज सुनवाई करते हुए माननीय अदालत ने सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकील की दलीलें सुनने के बाद सरकारी वकील की दलीलों से सहमति जताते हुए पुलिस की ओर से 10 दिन का रिमांड मांगा गया था।  

पंजाब में बड़ा हादसा, भयानक टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, 2 मौके पर दर्दनाक मौ/त

जहां आज माननीय अदालत ने 2 दिन का पुलिस रिमांड देने का आदेश दिया है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और लवप्रीत सिंह लव को भारी पुलिस बल की सुरक्षा में प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर जालंधर की सेशन अदालत में पेश किया गया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उन्होंने फिलौर की अदालत में जमानत याचिका दायर की हुई है, जिस पर 20 जुलाई दिन शनिवार को सुनवाई होगी। वहीं, दोनों का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस फिर से दोनों को फिलौर कोर्ट में पेश करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News