एक्शन में नगर निगम, एक दर्जन से ज्यादा अवैध बिल्डिंगों पर की कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 02:43 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा मंगलवार को जोन सी के एरिया में एक दर्जन से ज्यादा अवैध बिल्डिंगों को सील करने व तोड़ने की कार्रवाई की गई। इन बिल्डिंगों में लोहारा व जसपाल बांगर एरिया में स्थित मार्केट के अलावा कमर्शियल व इंडस्ट्रियल यूनिट शामिल हैं जिनमें से कुछ बिल्डिंगों का निर्माण नक्शा पास करवाए बिना किया जा रहा था और कई बिल्डिंगें रिहायशी या इंडस्ट्री एरिया में बन रही हैं।
इन बिल्डिंगों के मालिकों को नोटिस जारी करके निर्माण बंद करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा काम नहीं रोका गया जिसके मद्देनजर जिन बिल्डिंगों को फीस जमा करवाकर रेगुलर किया जा सकता है, उन्हें सील कर दिया गया और नान कंपाउंडेबल कैटेगरी में आने वाली बिल्डिंगों को तोड़ने की कार्रवाई की गई ।
यहां भी गलत तरीके से फीस जमा करने का हुआ खुलासा
जोन सी में इंस्पेक्टर कुलजीत मांगट द्वारा कालोनियां बनने से गलत तरीके से पहले ही फीस जमा करवाने व एक अन्य इंस्पेक्टर द्वारा रोड स्थित मार्केट को भी अवैध रूप से रसीद जारी करने के बाद मंगलवार को हुई कार्रवाई के दौरान भी इस तरह के कई मामले सामने आए। जब नगर निगम की टीम द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंगों के मालिकों को नक्शा पास करवाने की बात कही गई तो उन्होंने पिछले इंस्पेक्टरों द्वारा जारी की गई रसीदें पेश कर दी जबकि रिहायशी इलाके में बन रही कमर्शियल व इंडस्ट्रियल बिल्डिंगों को रेगुलर करने के लिए फीस जमा नहीं करवाई जा सकती। इसके बावजूद पार्किंग व हाउस लेन की जगह न छोड़ने के अलावा ओवर कवरेज की वजह से नान कमपाउंडेबल केटेगरी में आने वाली बिल्डिंगों को भी रसीद जारी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here