Punjab : अवैध बिल्डिंगों पर नगर निगम की कार्रवाई, 10 को किया सील, कई राडार पर

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 08:50 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि निगम कमिश्नर के दिशा निर्देशों के अंतर्गत एम.टी.पी. विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बन रही अवैध 10 बिल्डिंगों को सील कर दिया है। उक्त कार्रवाई साउथ जोन के ए.टी.पी. वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पैक्टर राज रानी, बिल्डिंग इंस्पैक्टर मुनीष अरोड़ा, फील्ड स्टाफ की टीम ने की।

इस बारे जानकारी देते ए.टी.पी. वजीर राज ने बताया कि टीम द्वारा परागदास चौक, मान्ना सिंह चौक, माहना सिंह रोड, चाटीविड गेट, लक्कड़ मंडी, कल्लू दा अखाड़ा क्षेत्र में बिना नक्शा मंजूर करवाए बिल्डिंगो का निर्माण हो रहा था, जिनके बार नगर निगम को कई बार शिकायतें मिल चुकी थीं। अतः आज उन पर एक्शन लिया गया है तथा करीब 10 इमारतों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन बिल्डिंगों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाया गया उक्त अभियान भविष्य में और तेज कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News