जिला मैनेजर पनसप को सस्पैंड करने के बाद विभागीय गलियारों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 12:19 PM (IST)

लुधियाना : सरकारी खरीद एजैंसी पनसप विभाग के कपूरथला कार्यालय में तैनात जिला मैनेजर दलजीत सिंह के खिलाफ वायरल हुई एक कथित ऑडियो क्लिप के बाद हरकत में आए विभाग के आला अधिकारियों द्वारा दिलजीत सिंह को सस्पैंड कर दिया गया। वहीं जिला मैनेजर के खिलाफ अधिकारियों द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद लुधियाना जिले से संबंधित विभागीय गलियारों में भी हड़कंप मच गया है।
यहां बताना अनिवार्य होगा कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि जिला मैनेजर दिलजीत सिंह द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री लालचंद कटारूचक्क के साथ नजदीकियां होने और प्रमोशन करवाने के नाम पर किसी अन्य कर्मचारी से रिश्वत लेने की कथित मांग की जा रही है। हालांकि उक्त मामले संबंधी अपना पक्ष रखते हुए दिलजीत सिंह ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बे बुनियाद है। उन्होंने दावा किया कि वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है, बल्कि यह उनके विरोधियों द्वारा रची गई गहरी साजिश का हिस्सा है। दिलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को अपील की है कि सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए, ताकि कथित तौर पर की गई साजिश के पीछे छुपे असल लोगों के चेहरे बेनकाब किए जा सकें।
पंजाब केसरी संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए दिलजीत सिंह ने दावा किया कि उनके द्वारा कपूरथला के एक शेलर पर धान की नाजायज बोरियां पकड़ी हैं जिसके बारे में उनके द्वारा विभाग के आला अधिकारियों को मौके पर ही सारी जानकारी दी गई, लेकिन इस मामले में विभाग द्वारा संबंधित शैलर मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उल्टा एक कथित गलत ऑडियो क्लिप वायरल कर उनकी छवि को खराब करने की साजिश रचते हुए सस्पैंड कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here