दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्त ने ही किया दोस्त का बेरहमी से कत्ल
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 01:43 PM (IST)

मलोटः मलोट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मामूली तकरार के कारण अपने 35 वर्षीय दोस्त का कत्ल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंधित मृतक के रिश्तेदार निशान सिंह ने बताया कि हरजिंद्रा नगर निवासी मनजीत सिंह और लवप्रीत सिंह भैंस का व्यापार करता था। लवप्रीत ने किसी व्यापारी के पैसे देने थे, जिस कारण मनजीत सिंह उसे बार-बार पैसे देने के लिए कहता था। शुक्रवार शाम लवप्रीत सिंह ने शराब पी हुई थी। इस दौरान पैसों की बात को लेकर दोनों की तरकार हो गई और लवप्रीत सिंह मनजीत सिंह को गालियां निकालने लग पड़ा। इस दौरान मनजीत सिंह ने उसे गालियां निकालने से रोका, जिस कारण लवप्रीत सिंह भड़क उठा तो उसने लोहे के हथियार से हमला कर दिया। मनजीत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं लवप्रीत सिंह वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। मनजीत सिंह अपने पीछे पत्नी अमनदीप कौर और 9 साल का बेटा छोड़ गई है। इस मामले की जांच एस.आई. मलकीत सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने अमनदीप कौर के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम