जालंधर कैंट में NRI के 17 वर्षीय पुत्र की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 01:38 PM (IST)

जालंधर (महेश): जालंधर कैंट के लालकुर्ती बाजार में एन.आर. आई. दविन्दर कार के 17 वर्षीय पुत्र अरमान कुमार के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने कुछ घंटों में ही सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार भी कर लिया है। सूत्रों मुताबिक आरोपी अर्बन एस्टेट फेस 1 का बताया जा रहा है, फ़िलहाल पुलिस ने अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं किया। इतना ज़रूर कहा जा रहा है कि यह कत्ल किसी लड़की के चक्कर में किया गया है।
इस तरह हुई वारदात
बता दें कि लाल-कुर्ती बाज़ार में 17 वर्षीय अरमान कुमार का उस समय पर कत्ल किया गया था, जब वह घर में अकेला था। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब मृतक अरमान का दोस्त सौरभ उसे फ़ुटबाल खेलने के लिए बुलाने गया। उसने देखा कि अरमान ख़ून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था और अन्य लोगों की मदद से उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दादी से खाना खाकर गया था अरमान
जानकारी के अनुसार अरमान घर में अकेला ही था। उसका पिता 5-6 साल से फ्रांस में रहता है और मां सुनीता और बहन हिमाचल प्रदेश में अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। अरमान की मौत की ख़बर सुनते ही गमगीन हुई दादी ने बताया कि उसका पोता के. वी. -4में पढ़ता था। आज दोपहर 2 बजे वह उनके पास खाना खाकर गया था और कह रहा था कि 3 बजे उसकी क्लास लगनी है। दादी ने बताया कि शाम 5 बजे वह फ़ुटबाल खेलने के लिए हर रोज़ जाता था। दादी की तरफ से हिमाचल प्रदेश गई अरमान की मां और बहन को उसकी मौत के बारे बताया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग

Recommended News

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने मामले आए सामने

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Anant Chaturdashi का व्रत देता है 14 साल तक शुभ फल, जानिए पूजा की विधि और महत्व

अनंत चतुर्दशी के दिन इस शुभ योग में करें बप्पा का विसर्जन, मनचाहा वरदान देंगे विघ्नहर्ता