हरियाणा के कडंकटर की पंजाब में बेरहमी से हत्या, साथी ने बताई रूह कंपा देने वाली वारदात
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 06:11 PM (IST)

मलेरकोटला (जहूर/शहाबूदीन): गत देर रात साढ़े 10 बजे के करीब स्थानीय लुधियाना से मलेरकोटला दिल्ली मुख्य मार्ग, धुरी रोड पर गांव रटोलां के नजदीक मोटरसाइकल सवार 2 अज्ञात हमलावरों ने हरियाणा राज्य के एक टैम्पो को घेर कर टैम्पो चालक और कडंकटर के साथ लूट कोशिश की पर वह नाकाम हो गए। इस दौरान हाथापाई करते हुए अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर टैम्पो के करीब 50 वर्ष के कडंकटर महिंदर शर्मा पुत्र मेघ राज शर्मा निवासी गांव प्रभूवाला जि़ला हिसार की हत्या कर दी। टैम्पो चालक कवर सिंह पुत्र सत्तपाल सिंह निवासी गांव पारता फतेहाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जालंधर से गाड़ी खाली करके वापस हिसार को जा रहे थे कि देर रात जब वह मलेरकोटला के धुरी रोड पर गांव रटोलां गुजरे तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकल सवार अज्ञात ने अचानक अपना मोटरसाइकल ला कर हमारे टैम्पो के आगे लगा दिया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले कि हमें कुछ समझ लगती उक्त हमलावरों ने लूट की नीयत के साथ हम पर तेजधार हथियार के साथ हमला करते हुए महिंदर शर्मा के पेट और माथे पर चाकू मार दिया और मोटरसाइकल उठा मौके से फरार हो गए। खून के साथ लथपथ महिंदर शर्मा को गंभीर हालत में स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया, जहां जख्मों की ताब न सहते हुए महिंदर शर्मा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना अमरगढ़ की पुलिस ने घटना-स्थल पर स्थिति का पूरा जायजा लेने के उपरांत हादसाग्रस्त टैम्पो को अपने कब्जे में ले कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों सहित मालेरकोटला शहर के अंदर दाखि़ल होने से ले कर घटना स्थल की ओर जाती शहर से बाहर जाने वाली मुख्य सड़क पर लगे सभी सी.सी.टी.वी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। देर रात का अंधेरा होने के कारण कातिल मोटरसाइकल सवारों की शिनाख्त होने में मुश्किल आ रही है।
सिविल अस्पताल मलेरकोटला में मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद डी.एस.पी रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के साथी टैम्पो चालक कवर सिंह के बयानों पर 2 अज्ञात हमलावर व्यक्तियों खि़लाफ कत्ल की धारा 302 का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की शिनाख्त के लिए जहां सी.सी.टी.वी कैमरों की मदद ली जा रही है वहीं टैम्पो चालक से भी घटना संबंधी पूरी गंभीरता से जानकारी हासिल की जा रही है पर फिलहाल वह इस घटना के कारण डर और सहमा हुआ है। पुलिस ने दावा किया कि मामले की जंगी स्तर पर जांच जारी है, आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here