पंजाब में आशिक ने प्रेमिका को जला दिया जिंदा, देखता रह गया पति...(देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के बुढलाडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध बनाने से इंकार करने पर युवक ने पहले महिला को घर के अंदर खींचकर मार डाला और शव को जला दिया। इसके बाद खुद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव बोड़ावाल की मंजीत कौर (40) के पति बलजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मेरी पत्नी का बोड़ावाल के मेजर सिंह नामक व्यक्ति से चक्कर था, लेकिन अब वह उससे नफरत करती थी, लेकिन मेजर सिंह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था।  उसने बताया कि उसकी पत्नी बुढलाडा में सिलाई का काम करती थी। कल शाम काम से देरी होने के कारण वह पत्नी को लेने में थोड़ा लेट हो गया, इतने में वह पैदल घर की तरफ आ रही थी तो रास्ते में  अचानक मेजर सिंह उसकी पत्नी को जबरन अपने घर ले गया। मैं भी उसके पीछे-पीछे चला गया और मेरे देखते-देखते  मेजर सिंह ने टूटी वाली पाइप पत्नी के सिर पर मार दी और वह बेहोश हो गई। 

PunjabKesari

फिर उसने तेल के डिब्बे से तेल डाल कर मंजीत कौर को आग लगा दी, जिससे उस की मौके पर ही मौत हो गई और मेजर सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मंजीत कौर के पति बलजिंदर सिंह के बयान पर मेजर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात मेजर सिंह ने अपने घर आकर आत्महत्या कर ली।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News