मुस्लिम युवक ने 'सिख पगड़ी' पहन अदा की निकाह की रस्में, वजह जान हर कोई रह गया हैरान (PICS)

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 11:27 AM (IST)

फरीदकोटः दिल्ली हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर दिल को जीत लेने वाली कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म की मिसाल कायम कर रही हैं। पिछले दिनों एक हिंदू लड़की की शादी में मुस्लिम लड़कों द्वारा पहरा देने के बाद अब एक मुस्लिम युवक द्वारा निकाह में सिख की पगड़ी पहनने की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari

दरअसल, पंजाब के गिद्दड़बाहा से मुस्लिम अब्दुल हकीम नामक युवक ने पिछले दिनों दिल्ली में हुए दंगों में सिख समुदाय के लोगों द्वारा मुस्लिम लोगों को पनाह देने से प्रेरित होकर अपने निकाह में पगड़ी पहनी। इस दौरान फतेहगढ़ साहिब के पंजोली गांव के कुछ युवक भी पगड़ी सजाकर निकाह में शामिल हुए। 

 

 

बता दें कि इन तस्वीरों को रेशमा आलम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिन्हें अब तक  50 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कमैंट्स की झड़ी लगी हुई है, जिसमें एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता इंसान के अंदर मोहब्बत होनी चाहिए.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, हिंदुस्तान में ही ऐसी एकता ही मिसाल देखने को मिलती है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News