DGP दिनकर गुप्ता की नियुक्ति मामले में मुस्तफा फिर पहुंचे हाईकोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 11:23 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाले आईपीएस अधिकारी मुहम्मद मुस्तफा ने फिर से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। पंजाब के डीजीपी  ह्यूमन राइट मुहम्मद मुस्तफा ने दिनकर गुप्ता की नियुक्ति को हाईकोर्ट में पहले ही चुनौती दी हुई है।

मुस्तफा ने हाईकोर्ट से अपील की कि मामले पर सुनवाई को प्रीपोन किया जाए और इस मामले पर जल्दी फ़ैसला सुनाया जाए। हाईकोर्ट में प्रीपोन एप्लीकेशन पर गुरूवार को सुनवाई हुई। अदालत ने मामलो की सुनवाई प्रीपोन करने पर सवाल पूछा कि प्रीपोन एप्लीकेशन दाख़िल करने की क्या ज़रूरत थी? मुस्तफा के वकील ने अदालत को बताया कि मुस्तफा की योग्यता अगस्त तक है, इस लिए मामले को जल्दी निपटाया जाए।
दरअसल मुख्य मामलो की सुनवाई 2 जुलाई को होनी है। अदालत ने कहा कि 2 जुलाई तारीख ज़्यादा दूर नहीं है, इसलिए निर्धारित तारीख़ पर ही इस मामले पर सुनवाई होगी। इतना कह कर मुस्तफा की एप्लीकेशन को रद्द कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News