नाभा जेल ब्रेक: नेहा शर्मा का भाई पंजाब पुलिस में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 02:26 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): पंजाब सरकार ने मृतका नेहा शर्मा के भाई मुनीश शर्मा को पंजाब पुलिस में भर्ती किया है। आज एस.एस.पी. पटियाला गुरमीत सिंह चौहान ने एस.डी.एम. पटियाला पूजा स्याल की मौजूदगी में मुनीश शर्मा को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करने का पत्र सौंपा। 

 

इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि 27 नवम्बर को नाभा जेल से फरार हुए 6 अपराधियों की तलाश में समाना पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर हुई घटना में नेहा शर्मा की मौत हो गई थी। इसके बाद मानवता के आधार पर और स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मृतक नेहा शर्मा के भाई को नौकरी देने का फैसला लिया है। एस.एस.पी. ने बताया कि एक विशेष केस के रूप में विचार करते हुए मुनीश शर्मा को डी.जी.पी. पंजाब की मंजूरी से पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर भर्ती किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News