विजयी विद्यार्थी को मिलेगा नासा का फ्री टूर: प्रिं. जसदीप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 04:09 AM (IST)

कपूरथला(मल्होत्रा): जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल कपूरथला में तीसरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन प्रिंसीपल जसदीप कौर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विभिन्न शहरों के 500 से अधिक दूसरी से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रिंसीपल जसदीप कौर ने बताया कि परीक्षा दौरान बच्चों से विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान विषयों से संबंधित मल्टी च्वाइस प्रश्न पूछे गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा दौरान विजयी छात्रों के लिए मुफ्त नासा यात्रा का प्रबंध किया जाएगा एवं उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। प्रिंसीपल ने बताया कि स्कूल प्रबंधक कमेटी के एम.डी. विकास बजाज व एफ.एस. हरविन्द्र सिंह धम की देखरेख में ऐसी परीक्षाएं भविष्य में भी जारी रहेंगी। इस अवसर पर समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित था।