नेशनल कंज्यूमर अवेयरनेस ग्रुप ने CM मान को लिखा पत्र, दर्जाचार के कर्मियों के लिए रखी यह मांग

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 03:54 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना): नेशनल कंज्यूमर अवेरनेस ग्रुप के जिलाध्यक्ष शाम लाल गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री और डिप्टी कमिश्नर मुक्तसर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी करें कि कार्यालय के दर्जाचार के कर्मचारी ड्यूटी पर वर्दी डाल कर आएं तथा इन्हें चैक भी किया जाए ताकि दफ्तरों में काम करने आने वाले आम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

पंजाब के सरकारी कार्यालयों में दर्जाचार के कर्मचारी वर्दी में नजर नहीं आते हैं। पंजाब सरकार के कार्यालय में किसी अधिकारी से मिलने जाना हो तो दर्जा चार के कर्मचारी सिविल कपड़ों में होने के कारण उनका पता नहीं चलता क्योंकि वह आदमी  में खड़े होते हैं। डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ ए.डी.सी. विकास एवं शहरी, एस.डी.एम., तहसीलदार कार्यालय एवं अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी वर्दी डाल तक आएं क्योंकि इस वर्ग के लिए वर्दी पहनने का कानून है। इसका पालन कर्मचारियों को करना होता है और नेम प्लेट वाला एक बैच लगाने की आवश्यकता होती है क्योंकि सरकार द्वारा इन कर्मचारियों को वर्दी और धुलाई भत्ता भी प्रदान किया जाता है।

बता दें नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मियों को भी वर्दी पहनकर ड्यूटी पर आना पड़ता है लेकिन वे भी नहीं पहनते हैं। दर्जाचार के पुरुष कर्मचारियों को गर्मी की वर्दी हर साल बाद एक बार टेरीकोट पैंट, 4 पूरी बाजू वाली टेरीकॉट शर्ट, एक पगड़ी / साफे के लिए कपड़ा, सर्दियों में हर 3 साल बाद एक गर्म कोट, एक गर्म पैंट और एक गर्म कंबल दिया जाता है। इसी तरह महिला कर्मचारियों को सर्दियों में 2 टेरीकोट साड़ी, 2 ब्लाउज और 2 सूती पेटीकोट या सलवार कमीज और सर्दियों में एक गर्म कोट और एक गर्म कंबल दिया जाता है। ड्राइवरों को 2 टेरी कोट पैंट, हर गर्मियों में 4 शर्ट और सर्दियों में एक गर्म कोट, कोट-पैंट और कंबल, जूते और एक छाता प्रदान किया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News